Bhayaharan Nath Dham Kshetriya Vikas Santhan

Pratapgarh Uttar Pradesh

News

 प्रतापगढ़ : पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में 12वें महाकाल महोत्सव का आयोजन 19 फरवरी की शाम से शुरू होगा। नामी गिरामी कलाकारों द्वारा सप्तरंग कार्यक्रम से इसकी शुरुआत होगी। 21 फरवरी को बकुलाही संसद का आयोजन होगा। यह जानकारी भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान के महासचिव डा. समाज शेखर ने देते हुए बताया कि 19 फरवरी को सायं 6 बजे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.आरके मिश्र व नेहरू युवा केन्द्र के निदेशक डा. चंद्रशेखर प्राण शुभारंभ करेंगे। 20 को महाशिवरात्रि पर जन सुविधा केन्द्र तथा भूला भटका शिविर आयोजित होगा। रात आठ बजे कवि सम्मेलन होगा।
 
 
 

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More